Add To collaction

युवाओं के नाम

युवा वह नहीं जो खुद को जवां हसीन समझता है
असली युवा वह है जो सूरज जैसा चमकता है

हे भारत के युवा सपूतों तुमको मेरी ललकार है
जागो  जगाओ दुनिया को सब को तुम्हारा इंतजार है

तुम ही हो वह सदियों पुराने जिसने दुनिया बसाई है
प्रेम शांति अहिंसा वीरता तुमने सब को सिखाई है
हिमालय के पुत्र तुम हो गंगा तुम्हारी माता है
केवल भारतीयों से नहीं पूरे विश्व से तुम्हारा नाता है
यह केवल कर्तव्य नहीं है तुम्हारा अधिकार है

है भारत के युवा सपूतो  तुमको मेरी ललकार है
जागो जगाओ दुनिया को सब को तुम्हारा इंतजार है

भूल गए तुम राणा को भूल गए तुम विवेकानंद को
भूल गए तुम मंगल भगत को भूल गए तुम चाणक्य को
भूल गए तुम रामकृष्ण को भूल गए तुम गौतम को
भूल गए तुम अशोक को भूल गए तुम विक्रम को
क्या तुम्हारी इस भूल का कोई और जिम्मेदार है

हे भारत के युवा सपूतों तुमको मेरी ललकार है
जागो जगाओ दुनिया को सब को तुम्हारा इंतजार है

जो देश के काम ना आए किस काम की जवानी है
सोचो क्यों आज तक अमर  झांसी वाली रानी है
उसी मर्दानी के तुम वंशज हो हर मां भवानी है
उठो चलो भागो तुम्हारे हाथ में तुम्हारी कहानी है
युवाओं के देश में बुड्ढों की सरकार है

है भारत के युवा सपूतों तुमको मेरी ललकार है
जागो जगाओ दुनिया को सब को तुम्हारा इंतजार है

अगर देश के सभी युवा एक्टर क्रिकेटर बन जाएंगे
तो कौन कहेगा तुम्हें गुरु चेले तुम पर चलाएंगे
कार्य करो उन वीरों के पूरे जिनके कारण तुम जिंदा हो
आंखें खोलो सोचो समझो किन के कारण तुम शर्मिंदा हो
याद करो उस लोहपुरुष को जो असली सरदार है

है भारत के युवा सपूतों तुमको मेरी ललकार है
जागो जगाओ दुनिया को सब को तुम्हारा इंतजार है

देखो इन सरकारों को जो आती जाती रहती है
वादों के रसगुल्ले चखा कर हमें उल्लू समझती है
बदल डालो इस नीति को जिसमें हमारा हित नहीं
खेलो ही मत ऐसे खेल को जिसमें हमारी जीत नहीं
तुम भी बताओ अपने दिल की मेरे तो यही विचार हैं

हे भारत के युवा सपूतों तुमको मेरी ललकार है
जागो जगाओ दुनिया को सब को तुम्हारा इंतजार है

मौलिक रचना
चेतन श्री कृष्णा

#ChetanShrikrishna

#Mainlekhakhun

   15
9 Comments

Swati chourasia

11-Aug-2021 07:19 PM

Very beautiful 👌

Reply

Dr. SAGHEER AHMAD SIDDIQUI

11-Aug-2021 05:10 PM

Nice

Reply

Miss Lipsa

11-Aug-2021 04:33 PM

Wow

Reply